Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalPM Modi: पीएम मोदी आज ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में होंगे...

PM Modi: पीएम मोदी आज ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, नमो ड्रोन दीदियों को देंगे ये तोहफा


नई दिल्ली:

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले वह राजधानी दिल्ली में होने जा रहे ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.  कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन भी देखेंगे. उसके बाद वह द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. वहीं शाम को डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

1000 नमो ड्रोन दीदियों को देंगे ड्रोन

पीएमओ के मुताबिक, ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा नई दिल्ली) में किया जाएगा. जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह कृषि ड्रोन प्रदर्शन भी देखेंगे. इस कार्यक्रम में देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से आई नमो ड्रोन दीदियां भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को सौगात के रूप में ड्रोन सौंपेंगे.

लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

इसके साथ ही पीएम मोदी लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे. इन लखपति दीदियों ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है. इस मौके पर पीएम मोदी देश के हर जिले में बैंकों की ओर से स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (SHG) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण का भी वितरित करेंगे.

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी एसएचजी को करीब 2,000 करोड़ रुपये की पूंजीकरण सहायता निधि भी प्रदान करेंगे. गौरतलब है कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ की पहल, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने की पहल है. जो पीएम मोदी के दृष्टिकोण का एक अभिन्न हिस्सा है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments