Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalPM Modi BJP Headquarters Live Updates Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Result 2023...

PM Modi BJP Headquarters Live Updates Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Result 2023 – India Hindi News – LIVE: तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे संबोधित, देश न्यूज


ऐप पर पढ़ें

PM Modi Live Updates: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पार्टी हेडक्वार्टर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी है। भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।    

बता दें कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान रविवार सुबह से हो रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार विजय हासिल की है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को शाम सात बजे तक 94 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि 65 अन्य सीटों पर वह आगे चल रही। कांग्रेस को अब तक 28 सीटों पर जीत मिली है और इसके अलावा 42 सीटों पर पार्टी आगे है। राजस्थान में बीजेपी 113 पर आगे चल रही, जिसमें से अब तक 107 में जीत मिल चुकी है। कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है, जिसमें से 62 पर जीत और दस पर आगे चल रही है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी 60 सीटों पर आगे है, जिसमें से 26 में जीत मिली है, जबकि 34 पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा, कांग्रेस कुल 29 पर आगे चल रही, जिसमें से 26 में जीत और 23 में आगे है। तेलंगाना की बात करें तो यहां कांग्रेस 67 सीटों में आगे चल रही। इसमें से 52 पर जीत मिल चुकी है। वहीं, बीआरएस को अब तक 30 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आठ सीटों पर पार्टी को बढ़त हासिल है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments