हाइलाइट्स
हीरा बा को अहमदाबाद के एक अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में आज तड़के 3.30 बजे हीराबेन मोदी का निधन हो गया.
उनके पार्थिव शरीर को गांधीनगर ले जाया गया. पीएम मोदी वहां पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज सुबह 3:39 बजे निधन हो गया. अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Centre) में उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी को एक भावभीनी श्रद्धांजलि पोस्ट की. प्रधानमंत्री ने आज सुबह ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपनी मां की एक फोटो भी शेयर की. अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’
गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबियत बिगड़ने के बाद उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में मंगलवार रात को भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक बयान में कहा गया आज तड़के 3.30 बजे हीराबेन मोदी का निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को गांधीनगर ले जाया गया. पीएम मोदी भी वहां पहुंच गए हैं. जबकि सूत्रों ने कहा कि वह उन आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं, जिनमें वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होने वाले थे.
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. पीएम मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दौरान ज्यादातर उनसे मिलने जाते थे. इस साल जब पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन था तो पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के लिए एक इमोशनल ब्लॉग लिखा था. जिसमें उन्होंने अपनी मां के एक कठोर कर्मयोगी के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को पहली बार सार्वजनिक किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ahmedabad, Gujrat, Heeraben Modi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 08:43 IST