Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeNationalPM Modi mother Heeraben passes away: RSS चीफ भागवत ने दी PM...

PM Modi mother Heeraben passes away: RSS चीफ भागवत ने दी PM मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धांजिल, कहा- सार्थक जीवन का महान उदाहरण


हाइलाइट्स

मोहन भागवत पीएम नरेंद्र मोदी जी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया है.
भागवत ने कहा कि आज से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया.
भागवत ने कहा कि इस दु:खद प्रसंग पर RSS के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई. सरसंघचालक मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने शोक संदेश में कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय माता जी हीराबेन के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया. इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्यों के प्रति निष्ठा एवं ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है. उन्होंने कहा कि ‘ मातृवियोग की इस घड़ी में नरेंद्र भाई मोदी एवं उनके परिजनों के प्रति हम हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं. श्रीपरमात्मा दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना।!! ॐ शान्तिः!!’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में आज तड़के निधन हो गया. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. उनके पार्थिव शरीर का गांधीनगर में अंतिम संस्कार किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कहा कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कोई भी कहीं भी अपना कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा और अपने कार्यक्रम पूरे होने के बाद ही दिल्ली लौटेगा. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.’

PHOTOS: पीएम मोदी ने मां हीरा बा को दिया कंधा, पार्थिव शरीर के साथ श्मशान तक गए, भावुक कर देंगी तस्वीरें

जबकि खुद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Tags: Ahemdabad, Gujrat, Heeraben Modi, Pm narendra modi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments