नई दिल्ली:
PM Modi in Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां आज (रविवार) वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से यूपी समेत देश के 7 राज्यों को 34 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे. इनमें रेलवे, बुनियादी ढ़ांचे समेत कई विकास परियोजनाएं शामिल हैं. इसी के साथ पीएम मोदी आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज जिन राज्यों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे उनमें मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
782 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सात राज्यों में विकसित किए गए 782 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स पर 34 हजार 676 करोड़ रुपये की लागत आई है. विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी करीब सवा घंटे तक आजमगढ़ में रहेंगे. पीएमओ के बयान के मुताबिक, पीएम मोदी इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 9,804 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.