हाइलाइट्स
सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लग गए हैं.
आज एनडीए सांसदों की बैठकों का पहला चरण शुरू हो रहा है.
इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे, उनके साथ होंगे अन्य वरिष्ठ नेता
नई दिल्ली: विपक्षी दलों का मुकाबला करने और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए योजना तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के एक समूह के साथ बैठक करने वाले हैं. वह 10 अगस्त को पार्टी नेताओं और सांसदों से भी मुलाकात करेंगे.
लाइव मिंट के अनुसार जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी सक्रिय रूप से पार्टी नेताओं और अन्य गठबंधन दलों के नेताओं के साथ संवाद करने में लगी हुई है. बीते मंगलवार को पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक आयोजित की. बैठक में एनडीए के 10 समूह शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने कहा कि इन समूहों का गठन 2024 के आम चुनाव के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करने के लिए किया गया था.
पहली और दूसरी बैठक का कार्यक्रम
एनडीए समूहों की बैठक के पीछे मुख्य उद्देश्य NDA घटकों के चुनावी प्रयासों में अधिक तालमेल लाना है. पीएम मोदी सोमवार को शाम 6 बजे महाराष्ट्र सदन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के एनडीए सांसदों के समूह के साथ क्लस्टर -1 बैठक करने वाले हैं. एक सूत्र ने ANI को बताया कि बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
2024 का बनेगा प्लान
पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के एनडीए सांसदों के समूहों के साथ क्लस्टर -2 की बैठक सोमवार शाम 7 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में निर्धारित हैं. बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. सूत्र ने ANI को बताया, ‘सांसदों के दस समूह बनाए गए हैं. पीएम मोदी को प्रत्येक समूह की बैठक की अध्यक्षता करनी है.’ सूत्र ने बताया कि पहले दिन की बैठक में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा एनडीए की 25वीं वर्षगांठ भी मनाएगी, साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन 2024 की चुनावी लड़ाई के लिए एजेंडा तय करने की कोशिश करेगा.
.
Tags: Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024, NDA, PM Modi
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 10:48 IST