Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeBusinessPNB Alert: बचे हैं 2 दिन, पीएनबी खाताधारक निपटा लें ये काम,...

PNB Alert: बचे हैं 2 दिन, पीएनबी खाताधारक निपटा लें ये काम, वरना अकाउंट हो सकता है फ्रीज


हाइलाइट्स

अपने बैंक अकाउंट को चालू रखने के लिए इसका KYC करवाना बहुत जरूरी है.
खाताधारकों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए आखिरी 2 दिन बचे हैं.
रविवार को बैंक अवकाश होने की वजह से वास्तव में आपके पास सोमवार का दिन ही बचा है.

नई दिल्ली. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अगर आपका पीएनबी में अकाउंट है और आपने अबतक उसकी KYC नहीं करवाई है तो 12 दिसंबर 2022 तक आप जरूर ये काम करा लें. वरना आपका अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट KYC अपडेशन से संबंधित है.

बैंक ने अपने इस अलर्ट में कहा कि जिन ग्राहकों ने अबतक ग्राहक अपने अकाउंट का केवाईसी 12 दिसंबर तक जरूर करा लें. अगर इस समय सीमा तक केवाईसी नहीं कराया तो ऐसे में आप अपना अकाउंट ऑपरेट नहीं कर पाएंगे. अपने बैंक अकाउंट को चालू रखने के लिए इसका KYC करवाना बहुत जरूरी है. इसलिए आप समय रहते KYC करा लें.

ये भी पढ़ें – Fixed Deposit: कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा

आपके पास है सिर्फ एक दिन का समय
अगर आपको बैंक जाकर KYC कराना है तो आपके पास बस एक ही दिन यानी सोमवार 12 दिसंबर का बचता है. रविवार को भी बैंक बंद होंगे तो ऐसे के आपके पास सिर्फ एक दिन का यानी सोमवार ही KYC कराने के लिए मिलेगा. सोमवार 12 दिसंबर को बैंक ब्रांच खुलेंगे.

कैसे जानें KYC हुई है या नहीं?
आपके पंजाब नेशनल बैंक की KYC हुई है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए आपको कस्टमर केयर को फोन करना होगा. आप कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर फोन करके अधिक जानकारी ले सकते हैं. ये दोनों ही नंबर टोल फ्री हैं. वहीं अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके अकाउंट की डिटेल में भी शो हो रहा होगा.

ऐसे करें KYC
आप अपने रजिस्टर ईमेल आईडी के जरिए भी जानकारी दे सकते हैं. अगर आपकी जानकारी में बदलाव आया है तो आपको बैंक ब्रांच ही जाना होगा. बिना ब्रांच जाए KYC अपडेट नहीं होगी. यहां आपको फॉर्म और डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होंगे.

पीएनबी ने ट्विटर पर जारी किया अलर्ट
बैंक ग्राहकों को Know Your Customer (KYC) कराने के लिए अलर्ट कर रहा है. KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा और फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसे कई काम आसानी से घर बैठे कर पाएंगे. बैंक ने ट्वीट के जरिए कहा कि सभी ग्राहक 12 दिसंबर 2022 तक KYC कराने के लिए कह रहा है.

Tags: Bank, Business news, Business news in hindi, PNB savings account, Punjab national bank, Twitter



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments