Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetPOCO का बड़ा ऐलान: जल्द ला रहा भारत का सबसे सस्ता 5G...

POCO का बड़ा ऐलान: जल्द ला रहा भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 10 हजार रुपये से भी कम होगी कीमत


ऐप पर पढ़ें

POCO भारतीय बाजार के लिए एक नए बजट स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रहा है। पोको इंडिया के कंट्री हेड ने सुझाव दिया है कि यह अपकमिंग फोन देश में अब तक उपलब्ध “सबसे किफायती 5G” फोन में से एक होगा। पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर टीज़ किया है कि पोको और एयरटेल दोनों एक साथ मिलकर जल्द एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। 

इसके बाद अब जब एक यूजर ने पूछा कि क्या यह डिवाइस पोको नियो सीरीज़ या F6 सीरीज़ का है, तो टंडन ने स्पष्ट किया कि यह वो नहीं है और इस बात पर ज़ोर दिया कि यह भारत में डेब्यू करने वाला सबसे बजट-अनुकूल 5G डिवाइस होगा।

 

होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा Train का Confirm Ticket, तो अपनाएं ये तरीका

 

कितना सस्ता होगा POCO फोन?

टंडन का दावा है कि यह डिवाइस भारत का सबसे किफायती 5G फोन होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फोन 9,000 रुपये के आसपास। 10,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन की मौजूदा लाइनअप में itel P55 5G और Lava Blaze 2 5G शामिल हैं, दोनों फोन की कीमत 9,999 रुपये है। 

फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह POCO फोन बाजार में कब आएगा, लेकिन हमें जल्द इस फोन की लॉन्च की संभावना दिख रही है। 

 

Nothing फैंस को बधाई: आ गए बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Buds और Neckband, कीमत भी आपके बजट में



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments