Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetPoco का ला रहा एक और सस्ता स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेंगे...

Poco का ला रहा एक और सस्ता स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेंगे बेस्ट फीचर


ऐप पर पढ़ें

पोको जल्द ही मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Poco C61 है। इस फोन को Bluetooth SIG और BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर देखा गया है। इससे यह तय माना जा रहा है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री करेगा। ब्लूटूथ SIG के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर 2312BPC51H है। इस लिस्टिंग में कन्फर्म किया गया है कि फोन का नाम पोको C61 है।

दिलचस्प बात यह है कि फोन का मॉडल नंबर रेडमी A3 के मॉडल नंबर 23129RN51H से काफी हद तक मेल खाता है। इससे यह उम्मीद की जा रहा है कि पोको C61 रेडमी A3 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि पोको C61 फोन ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करेगा। इसमें कंपनी ऐंड्रॉयड 14 ओएस ऑफर करने वाली है। फोन एंट्री लेवल या बजट सेगमेंट में आ सकता है। 

रेडमी A3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौप पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। 

50 इंच वाले सोनी और सैमसंग के 4K Ultra HD TV हुए सस्ते, टीसीएल पर भी भारी छूट, डील देखते ही करेंगे ऑर्डर

इनमें 8 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 0.08 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी A3 की बैटरी 5000mAh की है। यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल सिम, 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments