[ad_1]
पोको (Poco) ने 3 जनवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco C50 को लॉन्च किया था। आज इस फोन की पहली सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन दो वेरिएंट- 2जीबी+32जीबी और 3जीबी+32जीबी में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 7,299 रुपये खर्च करने होंगे। सेल में आप फोन के इन दोनों वेरिएंट को 6,750 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज में पुराने फोन के बदले फुल अमाउंट मिलने पर पोको C50 का 3जीबी रैम वाला वेरिएंट 7299 – 6750 यानी 549 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
पोको C50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। पोको का यह फोन 3जीबी तक की रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस कैमरे से आप 30fps पर 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच, ₹2000 से कम में खरीदें आप
(Photo: Gizmochina)
[ad_2]
Source link