Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetpoco c65 new images confirms to launched in new purple color variant...

poco c65 new images confirms to launched in new purple color variant check details – Tech news hindi – पर्पल कलर में आ रहा पोको का यह फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

POCO का एक धांसू फोन अब नए कलर में आ रहा है। हम बात कर रहे हैं POCO C65 की। कंपनी ने इसे नवंबर में पहली बार वैश्विक बाजार के लिए अनाउंस किया गया था। अब, कंपनी इस बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इसके भारत में लॉन्च होने से पहले, एक नए लीक ने फोन के एक नए कलर ऑप्शन में आने की पुष्टि कर दी है।

पर्पल कलर में आ रहा POCO C65

नए लीक को 91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है। तस्वीर को मामले से जुड़े एक सूत्र द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें अपकमिंग POCO C65 के रियर डिजाइन का पता चलता है। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि यह फोन के मार्केटिंग मटेरियल का एक हिस्सा है। रियर पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ दो गोलाकार कैमरा मॉड्यूल हैं। इसके पिछले हिस्से पर POCO ब्रांडिंग भी उकेरी गई है।

पहली बार पूरे ₹6000 मिल रहा 200MP कैमरे वाला नया 5G, 8 दिसंबर से पहले लपक लो डील

POCO C65 में क्या होगा खास

POCO C65 में राउंड एज के साथ एक सपाट बैक पैनल है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहना है कि भारतीय वेरिएंट मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस होगा। यह मॉडल पर्पल कलर ऑप्शन में भी आएगा। रिपोर्ट में अपकमिंग फोन के बारे में अन्य किसी डिटेल जानकारी नहीं मिलती है, हालांकि भारतीय वेरिएंट के ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इसमें 6.74-इंच का बड़ा वॉटरड्रॉप नॉच एलसीडी पैनल होगा जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

POCO C65 में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो शूटर है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी पैक करता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments