ऐप पर पढ़ें
कम दाम में हैवी रैम और धांसू फीचर्स वाला फोन ढूंढ रहे हैं, तो POCO M6 Pro 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। पोको ने इस साल अगस्त में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, इसे केवल 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में उतारा गया था। लॉन्च के चार महीने बाद, कंपनी ने इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। आज (यानी 29 नवंबर 2023) को भारत में इसे खास वेरिएंट की पहली सेल शुरू हो रही है। खरीदने का प्लान है, तो जानिए नए वेरिएंट की कीमत और ऑफर के बारे में सबकुछ…
पहली सेल में मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
Poco M6 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। आप इसे पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन का 4GB+64GB वेरिएंट 9,999 रुपये में और 6GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये कीमत के साथ पहले से ही खरीद के लिए उपलब्ध हैं। आप इन सभी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
चलिए अब एक नजर डालते हैं POCO M6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स पर:
बड़ा डिस्प्ले, हैवी रैम और तगड़ा कैमरा
फोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.79-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल कटआउट के साथ आता है। डिस्प्ले में 550 निट्स ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के हिसाब यह फोन अब कुल तीन वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। मेन रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
यहां केवल ₹6899 में मिल रहा दुनिया का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक
फोन में तेज चार्ज होने वाली बैटरी भी
स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है, जो MIUI 14 पर बेस्ड है। फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल अनलॉक सपोर्ट भी है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। फोन में डुअल-सिम फोन, 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी मिल जाता है।