Home Entertainment Ponniyin Selvan 2: धांसू टीजर के साथ सामने आई PS 2 की रिलीज डेट, चोल वंश के रहस्यमयी इतिहास की दिखी झलक

Ponniyin Selvan 2: धांसू टीजर के साथ सामने आई PS 2 की रिलीज डेट, चोल वंश के रहस्यमयी इतिहास की दिखी झलक

0
Ponniyin Selvan 2: धांसू टीजर के साथ सामने आई PS 2 की रिलीज डेट, चोल वंश के रहस्यमयी इतिहास की दिखी झलक

[ad_1]

मुंबई: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan 2) की रिलीज डेट बुधवार को अनाउंस कर दी गई. लाइका प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का धांसू टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. मणिरत्नम (Maniratnam) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पार्ट 1  यानी  ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के बाद से ही सीक्वल का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. साल 2022 के जाते-जाते आखिरकार फैंस को मणिरत्नम ने खुशखबरी दे ही दी.

चोल वंश के शासन की रहस्यमयी कहानी का अगला हिस्सा खासा दिलचस्प होने वाला है. इसकी झलक टीजर से मिल रही है. ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में विक्रम, जयम रवि,कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृशा लीड रोल में हैं. जारी किए गए टीजर में विक्रम यानी करिकालन को  गुस्से में बैठे हुए दिखाया गया है, वहीं अरुलमोझी को कई भिझुओं के बीच चलते दिखाया गया है, आखिर में ऐश्वर्या दिख रही हैं..‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के दमदार टीजर को प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज कर बताया गया है कि 28 अप्रैल 2023 में फिल्म रिलीज होगी.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Mani ratnam



[ad_2]

Source link