अक्सर अपने दोस्त या किसी खास इंसान को जब हम कुछ सीख देना चाहते हैं तो बोलने की बजाय लिखकर समझाने की कोशिश करते हैं। इस कोशिश को और भी आसान बना सकती हैं। ये खूबसूरत लाइनें, जिन्हें आप गुड मॉर्निंग मैसेज के जरिए अपने दोस्त या दिल के करीब इंसान तक पहुंचा सकते हैं। साथ ही सच्चे शुभचिंतक का रोल प्ले कर सकते हैं।
Motivational Quotes In Hindi
प्रेम से बढ़कर त्याग है, दौलत से बढ़कर मानवता है,
लेकिन,
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं।
गुड मॉर्निंग
ईश्वर आपको हमेशा खुश रहे,
स्वस्थ रखे, मस्त रखे
और सभी दुखों से दूर रखे
यहीं दुआ है मेरी
गुड मॉर्निंग
जिंदगी वही है जो आज जी रहे हो,
कल जो जियोगे उसे उम्मीद कहते हैं।
इसलिए स्वस्थ रहो, मस्त रहो।
गुड मॉर्निंग
अच्छे लोग हमेशा साथ रहते हैं,
दिल में, लफ्जों में और दुआओं में भी।
गुड मॉर्निंग
राहत भी अपनों से मिलती है,
चाहत भी अपनों से मिलती है,
अपनों से कभी रूठना नहीं, क्योंकि,
मुस्कुराहट भी अपनों से ही मिलती है।
गुड मॉर्निग
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला है जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
तो कोई भरोसा कर के रोया।
यह अपने दिल पर लिख लें कि
हर दिन साल का सबसे अच्छा दिन है।
गुड मॉर्निंग
कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए,
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।
गुड मॉर्निंग
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
शुभ सवेर।
बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।