Home Life Style Potato Face Pack For Instant Glow: बिना पैसा खर्च किए चेहरे पर पाएं इंस्टेंट ग्लो: ट्राई करें आलू के ये 3 फेस पैक

Potato Face Pack For Instant Glow: बिना पैसा खर्च किए चेहरे पर पाएं इंस्टेंट ग्लो: ट्राई करें आलू के ये 3 फेस पैक

0
Potato Face Pack For Instant Glow: बिना पैसा खर्च किए चेहरे पर पाएं इंस्टेंट ग्लो: ट्राई करें आलू के ये 3 फेस पैक

[ad_1]

Potato Face Pack For Instant Glow: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए अक्सर महिलाएं महंगे फेशियल का सहारा लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसोई में मौजूद एक साधारण सी चीज आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो दे सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं आलू की. आलू न केवल खाने में फायदेमंद है, बल्कि यह स्किन केयर में भी काफी असरदार है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी आपकी स्किन को निखारने और टैनिंग हटाने में मदद करते हैं. आज हम आपको आलू के 3 आसान फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जो न केवल इंस्टेंट ग्लो देंगे, बल्कि आपकी स्किन को डीप क्लीन और फ्रेश भी बनाएंगे.

इंस्‍टेंट ग्‍लो के लिए इस तरह बनाएं आलू का फेस पैक(How To Make Potato Face Pack For Instant Glow)-

आलू और शहद फेस पैक- यह फेस पैक डल स्किन को रिपेयर करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए एक मध्यम आकार के आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें. इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

आलू और नींबू फेस पैकयह पैक टैनिंग और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए एक आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें. अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू का इस्तेमाल कम मात्रा में करें.

आलू और बेसन फेस पैकयह फेस पैक डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को डीप क्लीन करता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच आलू का रस लें. इसमें 1 चम्मच बेसन और 1 चुटकी हल्दी मिलाएं. पेस्ट तैयार होने पर इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें.

आलू फेस पैक के फायदे
-आलू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को चमकदार बनाते हैं.
-टैनिंग, पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं.
-स्किन को हाइड्रेट और साफ रखते हैं.
-इसे नियमित इस्तेमाल से महंगे फेशियल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कैसे करें इस्तेमाल का सही तरीका-
-फेस पैक लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें.
-पैक को लगाने के बाद आराम से लेट जाएं और इसे सूखने दें.
-धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें.

अब बिना पैसा खर्च किए घर पर पाएं इंस्टेंट ग्लो और खुद को फ्रेश और खूबसूरत महसूस करें. आलू के इन फेस पैक्स को ट्राई करें और असर देखकर फेशियल भूल जाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link