Home Tech & Gadget Pre-Book iQOO 12 5G get Vivo TWS Earbuds For Free check offers and discount – Tech news hindi – iQOO 12 के लॉन्च से पहले कीजिए इस 5G स्मार्टफोन की बुकिंग, FREE मिलेंगे शानदार Earbuds, गैजेट्स न्यूज

Pre-Book iQOO 12 5G get Vivo TWS Earbuds For Free check offers and discount – Tech news hindi – iQOO 12 के लॉन्च से पहले कीजिए इस 5G स्मार्टफोन की बुकिंग, FREE मिलेंगे शानदार Earbuds, गैजेट्स न्यूज

0
Pre-Book iQOO 12 5G get Vivo TWS Earbuds For Free check offers and discount – Tech news hindi – iQOO 12 के लॉन्च से पहले कीजिए इस 5G स्मार्टफोन की बुकिंग, FREE मिलेंगे शानदार Earbuds, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वीवो के पॉपुलर सब-ब्रांड iQOO ने अब iQOO 12 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सभी फैन्स के लिए एक प्रायोरिटी पास की घोषणा की है। ये फोन 12 दिसंबर को होने वाला है। इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को अगर आप प्री-बुक करते हैं तो आपको ढ़ेरों ऑफर और फ्री ईयरबड्स मिलेंगे।

 

iQOO 12 5G का प्रायोरिटी पास कैसे मिलेगा और इसके फायदे 

यदि आप iQOO 12 खरीदने के इच्छुक हैं, तो आप प्री-बुकिंग 999 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं। इस फोन को आप iQOO और Amazon की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच बुक कर सकते हैं। सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रायोरिटी पास का इस्तेमाल किया जा सकता है। iQOO फोन को प्रीबुक करने वाले ग्राहकों को Vivo TWS ईयरबड्स भी मुफ्त में मिलेंगे। ब्रांड के इस बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक मिलियन से अधिक iQOO प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 

 

बधाई हो: दमदार बैटरी और कैमरे वाला Oppo Reno 10 5G हुआ सस्ता, अब इतनी रह गई कीमत

 

iQOO 12 5G Specifications (Expected)  

iQOO 12 5G के भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह सफेद रंग में स्मार्टफोन के बीएमडब्ल्यू वर्जन को लॉन्च करेगा जिसमें ग्लास बैक की सुविधा होगी। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 3 चिप दिया गया है। यह 12 जीबी रैम, 16 जीबी रैम ऑप्शन में आ सकता है। फोन में 50MP Omnivision OV50H मेन कैमरा सेंसर होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा जो कि 150 डिग्री के एंगल तक फ्रेम कवर कर सकेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिलने वाला है जिसमें 100X डिजिटल जूम हो सकता है। सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। 

 

iQOO 12 5G Price

रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO 12 की कीमत लगभग 80,000 रुपये हो सकती है। हालाँकि, कंपनी ने इस पर किसी भी डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है।

 

हाई रिस्क पर है Google Chrome यूजर्स, सारे काम रोक पहले अपडेट करें ब्राउजर

 

[ad_2]

Source link