Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग में लीवरपूल और बोर्नमाउथ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को लिवरपूल की टीम ने 3-1 के अंतर से जीत लिया। लुइस डियाज, मोहम्मद सलाह और डिओगो जोटा की गोल की मदद से लीवरपूल की टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया। दोनों ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला था। लीवरपूल का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं इस मैच में भी वह 1-0 से पीछे हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और यह मैच जीता।