
[ad_1]
कीमत और ऑफर
प्रोमेट एक्सवॉच एस19 स्मार्टवॉच की कीमत 3999 रुपये है। वॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और लीडिंग स्टोर से खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
यह वॉच कई मिलिट्री ग्रेड टेस्ट से सफलता पूर्वक गुजर चुकी है। जिससे इसकी मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है। वॉच में शानदार बैटरी लाइफ मिलती है। इसे सिंगल चार्ज में करीब 10 से 12 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। XWatch S19 वॉच शानदार डिजाइन में आती है। वॉच प्रोफेशनल और ट्रैवल के लिए शानदा है। प्रोमेट एक्सवॉच में एस19 में इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहली बार 1.95 इंच टीएफटी रियल बीजीआर डिस्प्ले दी गई है। वॉच की पीक ब्राइटनेस 500 nits है। जबकि इसका हायर रेजोल्यूशन 240X282 पिक्सल है। इसमें शानदर विविड और इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलता है। वॉच का वजन 40 ग्राम है। वॉच डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है।
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
इसमें रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। साथ ही एथलीट, फिटनेस और एक्सरसाइज का सपोर्ट दिया गया है। वॉच में ब्लूटूथ 5.1 टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है। इसमें हैंड्स फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ एंड्राइड और आईओएस कनेक्टिविटी दी जा रही है। इसमें नोटिफिकेशन्स, कॉल और मैसेज को सीधे एक्सेस किया जा सकेगा। इसमें ग्रेड 1 सिलिकॉन स्ट्रैप और दो वायरलेस चार्जर दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link