Home Life Style Promise Day 2024: प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें ये प्यारा वादा, भेजें ये बेहतरीन मैसेज

Promise Day 2024: प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें ये प्यारा वादा, भेजें ये बेहतरीन मैसेज

0
Promise Day 2024: प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें ये प्यारा वादा, भेजें ये बेहतरीन मैसेज

[ad_1]

Promise Day: कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक काफी खास होता है, उनके लिए ये किसी त्योहार से कम नहीं है। इस वीक में अलग-अलग दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस हफ्ते के पांचवे दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन पार्टनर से ये प्यार भरे वादे कर सकते हैं। इस खास दिन के लिए यहां देखिए कुछ बेहतरीन मैसेज-

वादा रहा, प्यार में साथ देंगे, 

जिंदगी का हर अधूरा ख्वाब पूरा करेंगे।

हैपी प्रॉमिस डे

तुमसे किया हुआ वादा अपना, 

हुए हैं हम तुम्हारे, 

बस यूं ही तुम्हारे होते रहेंगे।

हैपी प्रॉमिस डे

तेरे वादों की मिट्टी से, 

मैंने अपनी जिंदगी सजाई है।

हैपी प्रॉमिस डे

मोहब्बत का वादा करते हैं, 

तुम्हारे साथ आज, कल, हमेशा बिताएंगे।

हैपी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा

इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना

वादा है तुमसे सनम

जब तक रहेगा साथ

ये प्यार न होगा कम।

हैपी प्रॉमिस डे

निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक

हसाएंगे आपको खुशी से गम तक

दोस्त वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जायेंगे

रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक

हैपी प्रॉमिस डे

इस प्रॉमिस-डे आप करो मुझसे वादा

हम कभी नहीं होंगे जुदा

जैसा आज है हमारे बीच प्यार

वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ।

हैपी प्रॉमिस डे

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,

कयामत तक रहेगा हमारा साथ, 

ये वादा है।

हैपी प्रॉमिस डे

खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,

प्यार अपना बसाने का वादा है,

रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,

आपके जीवन में सजाने का वादा है।

हैपी प्रॉमिस डे

आज से लेकर हमेशा तक, 

मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं हमेशा आपको अनकंडीशनली प्यार करूंगा।

हैपी प्रॉमिस डे लव

मैं परफेक्ट नहीं हूं, मैं गलत निर्णय भी लेता हूं और मैं झगड़ा भी करता हूं। लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं कि मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा। 

हैपी प्रॉमिस डे

वादा करते हैं हम, 

खुदा तक जा भी सकें! तुम्हारी खातिर, आखिरी सांस तक प्यार करेंगे।

हैपी प्रॉमिस डे

मोहब्बत का वादा है तुमसे, 

जीतेंगे तुम्हारे लिए, 

मरेंगे तुम्हारे लिए।

हैपी प्रॉमिस डे

चाहे जो हो जाये, 

तुमसे किया हुआ वादा, 

हम निभाएंगे।

हैपी प्रॉमिस डे

Happy Promise Day 2024: इन शायरी के जरिए पार्टनर से करें मोहब्बत के वादे, बना रहेगा साथ

[ad_2]

Source link