ऐप पर पढ़ें
Propose Day 2024 Wishes And Quotes In Hindi: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन प्रेमियों के लिए खास महत्व रखता है जो अपने दिल में छिपी फीलिंग्स को जुबान तक नहीं ला पाते हैं। ऐसे प्रेमियों के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए 8 फरवरी यानी प्रपोज डे मनाया जाता है। प्रपोज करने के कई तरीके होते हैं। जरूरी नहीं है कि आप अपने लवर से दिल की बात सीधा जाकर ही कहें। आप अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर भी बयां कर सकते हैं। अगर आप भी अपने किसी खास को इजहार ए मुहब्बत का पैगाम भेजना चाहते हैं तो प्रपोज डे के ये मैसेज, कोट्स और व्हाट्सएप मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
Propose Day 2024 Wishes And Quotes In Hindi:
-जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी ज़िंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम
हैप्पी प्रपोज डे 2024
-आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैप्पी प्रपोज डे 2024
-दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day 2024
-दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day 2024
-आज इजहार-ए-दिल का मौका हैं
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा हैं
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।
हैप्पी प्रपोज डे 2024
-उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024