ऐप पर पढ़ें
PSEB 5th Class result 2023 Live Updates : पीएसईबी 5वीं रिजल्ट का लिंक कुछ देर में www.pseb.ac.in पर एक्टिव होने वाला है। स्टूडेंट्स अपना नाम और रोल नंबर डालकर अपने मार्क्स व रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर सुबह 10 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा जिस पर क्लिक कर स्टूडेंट्स अपने परिणाम देख सकेंगे। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने गुरुवार को कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। बोर्ड ने पास प्रतिशत, जिलों का प्रदर्शन व टॉपरों के नामों की घोषण की थी। पंजाब बोर्ड 5वीं परीक्षा में 293847 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 292947 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम 99.68 फीसदी रहा है।
PSEB 5th Class result 2023 Live Updates : यहां पढ़ें लाइव अपडेट
09:20 AM – डॉ. वरिंद्र भाटिया ने बताया कि रिजल्ट पहले 5 अप्रैल को घोषित किया जाना था। लेकिन किन्हीं विभागीय कारणों के चलते ऐसा नहीं हो सका।
09:10 AM – पीएसईबी 5वीं के टॉपर ( PSEB 5th Toppers )
सरकारी प्राइमरी स्कूल रला कोठे जिला मनसा की जसप्रीत कौर ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। मनसा की ही नवदीप कौर ने भी 100 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब कांवेंट स्कूल भाणा जिला फरीदकोट के गुरनूर सिंह धालीवाल ने भी 100 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों की अपेक्षा अच्छा रहा। लड़कियों का परिणाम 99.74 फीसदी व लड़कों का 99.65 फीसदी रहा है।
08:50 AM – पंजाब बोर्ड ने 27 फरवरी से 5 मार्च तक पांचवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करवाई थी। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था।