ऐप पर पढ़ें
PSEB Board Exams: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 20 फरवरी से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए। स्कूल उपस्थित होने वाले छात्रों के हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
रेगुलर/ओपन स्कूल परीक्षार्थियों के रोल नंबर उनके स्कूल लॉगिन आईडी पर अपलोड किए जाएंगे। छात्रों को अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूलों से लेने होंगे।
PSEB Board Exams 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर “PSEB Board Exams 2023” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- स्कूल की ब्रांच दर्ज करें- लॉगिन आईडी और पासवर्ड (स्कूल द्वारा किया जाना है)
स्टेप 4- अब छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, स्कूल का नाम, विषयों के साथ-साथ परीक्षा की तारीख और केंद्र होगा। कोई भी छात्र जिसने परीक्षा फीस का भुगतान किया है और अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है वह 17 फरवरी तक पीएसईबी की परीक्षा ब्रांच में अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। डाक द्वारा कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB ने 10 फरवरी, 2023 को कक्षा 12वीं के लिए शेड्यूल रिवाइज्ड किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से शेड्यूल चेक कर सकते हैं। रिवाइज्ड शेड्यूल टाइम टेबल के अनुसार, PSEB कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 20 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। PSEB कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा शाम के सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।