Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeSportsPSL 9 के लिए टीमें हुई फाइनल, इस टीम के लिए खेलेंगे...

PSL 9 के लिए टीमें हुई फाइनल, इस टीम के लिए खेलेंगे बाबर, शाहिन और रिजवान


Image Source : TWITTER
पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 का ड्राफ्ट बुधवार, 13 दिसंबर को एनसीए लाहौर में हुआ। अधिकांश टीमों की कोर बरकरार थी, लेकिन कुछ कमियों को भरने की जरूरत थी और दिन के अंत में वे सभी टीमें अपना स्क्वॉड पूरा करके लौटीं। कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स जैसी टीमों ने खिलाड़ियों के कुछ जरूरी ट्रेड किए, जिनमें कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद नवाज और  तबरेज शम्सी को कराची किंग्स ने चुना, जबकि बाद में मोहम्मद आमिर , वानिंदु हसरंगा, सऊद शकील और अकील होसेन को क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने कराजी से ट्रेड किया।

अधिकांश टीमें पूरी हो चुकी हैं और पीएसएल इतिहास के सबसे बड़े ड्राफ्ट के बाद, पीएसएल का 9वां सीजन फरवरी 2024 में शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में आइए यहां ट्रेड, रिटेंशन, रिलीज और ड्राफ्ट के बाद सभी टीमों पर एक नजर डालते हैं।

सभी 6 टीमों के स्क्वाड

  • इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान , नसीम शाह, जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, आजम खान , फहीम अशरफ , एलेक्स हेल्स , कॉलिन मुनरो , रुम्मन रईस, टाइमल मिल्स, मैथ्यू फोर्ड, सलमान अली आगा, कासिम अकरम, शहाब खान, हुनैन शाह, उबैद शाह, शमील हुसैन, टॉम कुरेन

  • कराची किंग्स

कीरोन पोलार्ड, डैनियल सैम्स, मोहम्मद नवाज, जेम्स विंस, हसन अली , शान मसूद, शोएब मलिक , तबरेज शम्सी, मीर हमजा, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद इरफान खान, टिम सीफर्ट, मोहम्मद अमीर खान, अनवर अली, अराफात मिन्हास, सिराजुद्दीन, साद बेग, जेमी ओवरटन

  • लाहौर कलंदर्स

शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान , रासी वैन डेर डूसन, हारिस रऊफ, डेविड विसे, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जमान खान, मिर्जा ताहिर बेग, राशिद खान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद इमरान जूनियर, अहसान भट्टी, डैन लॉरेंस, जहांदाद खान, सैयद फरीदून महमूद, शाई होप , कामरान गुलाम

  • मुल्तान सुल्तान

मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, खुशदिल शाह, उसामा मीर, डेविड मालन, अब्बास अफरीदी, रीस टॉपले, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, रीजा हेंड्रिक्स, तैय्यब ताहिर, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद अली, उस्मान खान, यासिर खान, क्रिस जॉर्डन, आफताब इब्राहिम

  • पेशावर जाल्मी

बाबर आजम , रोवमैन पॉवेल, नूर अहमद, सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, आमिर जमाल, नवीन उल हक, खुर्रम शहजाद, सलमान इरशाद, आरिफ याकूब, हसीबुल्लाह खान, उमैर अफरीदी, डैन मूसली, मोहम्मद जीशान , लुंगी एनगिडी , मेहरान मुमताज

  • क्वेटा ग्लेडियेटर्स

रिले रोसौव, शेरफान रदरफोर्ड, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम जूनियर, जेसन रॉय , वानिंदु हसरंगा, सरफराज अहमद, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, विल समीड, सऊद शकील, सज्जाद अली जूनियर, उस्मान कादिर, ओमैर बिन यूसुफ, आदिल नाज़, ख्वाजा नफ़ाय , अकील होसेन, सोहेल खान

यह भी पढ़ें

IND vs SA: शाम में इतने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया का मैच, दूर करें कंफ्यूजन

IND vs SA: तीसरे टी20 में कोहली को पीछे कर सकते हैं सूर्यकुमार, ऐसा करते ही बना देंगे ये कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments