Home Tech & Gadget pTron के 35 घंटे बैटरी लाइफ वाले इयरबड्स लॉन्च, कीमत मात्र 899 रुपये

pTron के 35 घंटे बैटरी लाइफ वाले इयरबड्स लॉन्च, कीमत मात्र 899 रुपये

0
pTron के 35 घंटे बैटरी लाइफ वाले इयरबड्स लॉन्च, कीमत मात्र 899 रुपये

[ad_1]

नई दिल्ली। pTron की तरफ से BudsPods इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक शानदार वायरलेस गेमिंग इयरबड्स हैं। इयरबड्स में 35 घंटे बैटरी लाइफ मिलती है। pTron Budspods इयरबड्स ब्लैक, ब्लू, येलो कलर ऑप्शन में आता है। इस इयरड्स की खरीद पर 1 साल की वारंटी दी जाती है। pTron BudsPods इयरबड्स की कीमत 1299 रुपये है। हालांकि स्पेशल डिस्काउंट ऑफर में इयरबड्स को 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। BudsPod को 9 फरवरी 2023 से Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

क्या हैं खूबियां
pTron BudsPods में 13mm वाला पावरफुल ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है। इस खासतौर पर गेमिंग के लिए ट्यून किया गया है। इनसे सराउन्ड साउन्ड इफैक्ट दिया गया है। इसमें गेमिंग और कॉल के दौरान चैट करते समय सुपर क्रिस्प ऑडियो पिकअप दिया गया है। इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। pTron BudsPods का वजन 3.5 ग्राम है। BudsPods में फ्लेयर दिया गया है। इसमें ब्रीदिंग, मल्टी फंक्शन, टच कंट्रोल, स्पर्श और ‘सहज ज्ञान युक्त नियंत्रण’ (इन्ट्यूटिव कंट्रोल) प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता गेमिंग और कॉल के बीच सहजता से परिवर्तन कर सकता है।

कनेक्टिविटी और फीचर्स
pTron BudsPods में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और क्विक – पेयरिंग की सुविधा दी गई है। इसमें टाइप सी क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1 घंटा और 1.5 घंटे चार्जिंग केस सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एक बार चार्ज किए जाने पर चार्जिंग केस के साथ 35 घंटे तक चल सकता है। इयरबड्स में IPX4 रेटिंग दी गई है। यह इयरबड्स गूगल असिस्टेन्ट और Siri सपोर्ट के साथ आता है।

[ad_2]

Source link