Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalPunjab: पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Punjab: पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद


New Delhi:

Punjab:  पंजाब को होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ हुई है. होशियारपुर में छापा मारने पहुंची सीआईए की टीप पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीआईए की टीम होशियारपुर के मुकेरियां गांव में छापा मारने आ रही है. मुकेरिया में सीआईए को राणा मंसूरपुर नाम के शख्स के पास अवैध हथियार रखने की सूचना मिली थी. जैसे ही टीम मुकेरिया पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली सीआईए के स्टॉफ को लग गई, जबकि एक पुलिसकर्मी भी तीन गोलियां लगने से घायल हो गया. 

घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलती भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया. सोशल मीडिया पर पंजाब की इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंजाब पुलिस की रेड के समय क्रॉस-फायरिंग के बाद कैसी भगदड़ मची है. वीडियो में पंजाब पुलिस स्पेशल टीम के जवान भागते दौड़ते नजर आ रहे हैं. आसपास के इलाके को सीआईए ने पूरी तरह से घेर रखा है.

Punjab: पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments