ऐप पर पढ़ें
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने पंजाब नीट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 13 जुलाई से शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार जो NEET UG 2023 में क्वालीफाई कर चुके हैं, वो एमबीबीएस, बीडीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई, 2023 तक है। ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2023 तक है।
एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स 2023 में एडमिशन अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी का वैरिफिकेशन करने की तारीख 24 और 25 जुलाई, 2023 है।फिजिकली तौर परआवेदन फॉर्म 25 जुलाई तक जमा करा सकते हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट 26 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी और इस मेरिट सूची पर ऑब्जेक्शन जमा करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई, 2023 तक है। आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 5900 रुपए एससी उम्मीदवारों के लिए 2950 रुपए। पेमेंट केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
पंजाब नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
पंजाब नीट यूजी 2023 काउंसलिंग: रजिस्ट्रेशन कैसे करें
BFUHS की आधिकारिक साइट bfuhs.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध पंजाब नीट यूजी 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन करें सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क की पेमेंट करें।