Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeWorldPutin Assassination Attempt: यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के लिए...

Putin Assassination Attempt: यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के लिए लिया ड्रोन अटैक का चांस! आखिर उस मलबे का राज क्या है?


मॉस्‍को: रूस और यूक्रेन युद्ध से एक बड़ी खबर आ रही है। ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो यूक्रेन ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की हत्‍या की नाकाम कोशिश की है। अखबार का दावा है कि यूक्रेन ने विस्फोटकों से भरे ड्रोन का प्रयोग पुतिन की हत्या करने की कोशिश की। यह खबर ऐसे समय में आई है जब चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब एक घंटे तक अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्‍की से फोन पर बात की है। फरवरी 2022 में शुरू हुई जंग में यह पहला मौका है जब जिन‍पिंग ने जेलेंस्‍की से बात की। जिनपिंग ने जेलेंस्‍की के सामने शांति प्रस्‍ताव की पेशकश भी की।

कुछ ही दूरी पर थे पुतिन

द सन के मुताबिक यूक्रेन के एक ड्रोन के मलबे को इस हफ्ते की शुरुआत में मॉस्को से कुछ ही मील की दूरी पर तलाशा गया था। कहा जा रहा है कि या तो ये ड्रोन अपनी सीमा से ज्‍यादा उड़ गया या फिर यह रूस की राजधानी मॉस्‍को का चक्कर लगा रहा था। UJ-22 ड्रोन को नोगिंस्क के जंगल में पाया गया था। यह जंगल मॉस्‍को के करीब है। रूस की पुलिस की तरफ से बताया गया है कि ड्रोन में कनैडियन M112 विस्फोटक था और इसकी मात्रा 17 किलोग्राम से भी ज्‍यादा थी। दावा किया जा रहा है कि ड्रोन व्लादिमीर पुतिन को मारने के मिशन पर था। जिस जगह पर ड्रोन मिला है, पुतिन उससे कुछ ही दूरी पर बने एक नए औद्योगिक पार्क की यात्रा पर थे।
Xi Jinping Zelensky: रूस के साथ युद्ध के बीच चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार यूक्रेन के जेलेंस्‍की को मिलाया फोन
पुतिन के बारे में इंटेलीजेंस
पुतिन की हत्‍या की कोशिशों का दावा यूक्रेन के कार्यकर्ता यूरी रोमनेंको की तरफ से किया गया है। उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, ‘हमारे खुफिया अधिकारियों को रुडनेवो में औद्योगिक पार्क में पुतिन की यात्रा के बारे में जानकारी मिली थी।’ उनकी मानें तो पुतिन के बारे में जो इंटेलीजेंस मिली, उसने यूक्रेन को कामिकेज ड्रोन को लॉन्च करने के प्रेरित किया था। इसके बाद ड्रोन रूस के एयरस्‍पेस में क्रैश हो गया। हालांकि ड्रोन क्रैश होने के बाद औद्योगिक पार्क के करीब ही जाकर गिर गया था।

क्रेमलिन पर होगा गहरा असर
यूरो रोमानंको, यूक्रेनी इंस्टीट्यूट फॉर द फ्यूचर के सह-संस्थापक हैं। उनका कहना है कि जब ड्रोन हमले की खबर आई तो पुतिन ने अपना कार्यक्रम बदल लिया। तब से ही पुतिन अपने ऑफिस में ही समय बिता रहे हैं। यूरो का कहना है कि पुतिन अपनी सुरक्षा के लिए काफी सजग हैं। लेकिन इस घटना का क्रेमलिन पर खासा प्रभाव हो सकता है। रोमनेंको खुद को एक राजनीतिक विशेषज्ञ बताते हैं। कहा जाता है कि उनके संबंध यूक्रेन के इंटेलीजेंस ब्‍यूरों से हैं।

एक महिला ने देखा ड्रोन

रूस की TASS समाचार एजेंसी ने बताया है कि पुतिन ने गुरुवार को साइट का दौरा करने वाले हैं। पुतिन ड्रोन निर्माताओं की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी का दौरा करेंगे और साथ ही ड्रोन के विकास पर एक मीटिंग भी करेंगे। दिलचस्‍प बात है कि क्रैश हुए ड्रोन की खोज 35 साल की एक स्थानीय महिला ने की थी। बताया जा रहा है कि य‍ह महिला पालतू बिल्ली के बच्चे को दफनाने के लिए जंगल में गई थी। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोटक विशेषज्ञों उस जगह पर पहुंच गए थे, जहां पर ड्रोन का मलबा मिला था। इन विशेषज्ञों ने विस्‍फोटकों से जगह की सुरक्षा सुनिश्चित की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments