Home Education & Jobs QS World University Rankings 2023 : टॉप 100 लिस्ट में भारत के 44 कोर्स, IIT, DU और JNU के ये कोर्स शामिल

QS World University Rankings 2023 : टॉप 100 लिस्ट में भारत के 44 कोर्स, IIT, DU और JNU के ये कोर्स शामिल

0
QS World University Rankings 2023 : टॉप 100 लिस्ट में भारत के 44 कोर्स, IIT, DU और JNU के ये कोर्स शामिल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

QS World University Rankings 2023 : दुनिया की पॉपुलर सब्जेक्ट बेस्ड टॉप 100 यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी, डीयू, जेएनयू समेत भारतीय शैक्षणिक संस्थानों के 44 कोर्सेज को शामिल किया गया है।  यह रैंकिंग लोकप्रिय विषय खासतौर पर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स विषयों पर आधारित है। पिछले साल इस लिस्ट में 35 भारतीय कोर्स ने ही जगह बनाई थी। 13वीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली ने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विषय के लिए टॉप-50 की प्रीमियर ग्लोबल लीग की लिस्ट में जगह बनाई है। आईआईटी दिल्ली पिछली बार से 7 स्थान ऊपर चढ़कर 49वें पायदान पर आ गया है।

इसी तरह मैथ्स में आईआईटी बॉम्बे 92वें (25 पायदान ऊपर आया) और आईआईटी मद्रास 98वें (50 पायदान ऊपर आया) स्थान पर हैं। आईआईटी कानपुर का इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्स 87वें और कंप्यूटर साइंस एंड इंफोर्मेशन सिस्टम 96वें स्थान पर है। 

आईआईटी खड़गपुर का कंप्यूटर साइंस एंड इंफोर्मेशन सिस्टम 94वें स्थान पर है। यह 15 स्थान ऊपर आया है। सोशोलॉजी के मामले में जेएनयू का स्थान 68वां और डीयू का स्थान 91वां है। 

विषय                     रैंक    इंस्टीट्यूट

केमिकल इंजीनियरिंग 77 आईआईटी बॉम्बे

केमिकल इंजीनियरिंग 96 आईआईटी दिल्ली

सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग 51-100 IIT बॉम्बे

सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग 51-100 IIT दिल्ली

सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग 51-100 IIT खड़गपुर

कंप्यूटर साइंस एंड इंफोर्मेशन सिस्टम 66 आईआईटी बॉम्बे

कंप्यूटर साइंस एंड इंफोर्मेशन सिस्टम 67 IIT दिल्ली

कंप्यूटर साइंस एंड इंफोर्मेशन सिस्टम 94 IIT खड़गपुर

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग 49 IIT दिल्ली

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग 54 आईआईटी बॉम्बे

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग 74 IIT खड़गपुर

इंजीनियरिंग- पेट्रोलियम 21 आईआईटी मद्रास

इंजीनियरिंग- पेट्रोलियम 51-100 अन्ना विश्वविद्यालय

इंजीनियरिंग- पेट्रोलियम 51-100 IIT गुवाहाटी

मैकेनिकल, एरोनॉटिकल एंड मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग 62 आईआईटी मद्रास

मैकेनिकल, एरोनॉटिकल एंड मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग 68 आईआईटी बॉम्बे

मैकेनिकल, वैमानिकी और विनिर्माण इंजीनियरिंग 70 IIT दिल्ली

मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग 25 आईआईटी (आईएसएम) धनबाद

खनिज और खनन इंजीनियरिंग 37 IIT बॉम्बे

खनिज और खनन इंजीनियरिंग 39 IIT खड़गपुर

यह रैंकिंग अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, शोध, एच इनडेक्स, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क समेत पांच बातों को ध्यान में रखकर तय की गई है। इसमें देश भर से 1.30 लाख शिक्षाविदों की प्रतिक्रिया भी ली गई थी। 

[ad_2]

Source link