Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeLife StyleR अक्षर से शुरू होता है नाम? सबसे अच्छा गुण यह... जानें...

R अक्षर से शुरू होता है नाम? सबसे अच्छा गुण यह… जानें सबसे खास बात


R Named Person Personality: ब्रह्मांड में घुमने वाले ग्रह अपनी एक विशेष उर्जा हर अक्षर को देते हैं. इसी तरह R लेटर की भी एक अपनी उर्जा होती है, जो R नाम वालों को बेहद खास बनाती है और उन्हें स्पेशल पॉवर देती है. जिन जातकों का नाम R से शुरू होता है उनकी राशि तुला होती है. तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र होता है. आज हम इस खबर में जानेंगे उन जातकों के बारे में जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के R अक्षर से शुरू होता है…

ऐसा होता है स्वभाव
दिल्ली की ज्योतिषाचार्य ममता के मुताबिक, जिन जातकों का नाम R अक्षर से शुरू होता है उनकी पर्सनालिटी काफी प्रभावशाली होती है. R अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने परिवार को साथ लेकर चलते हैं. ये लोग अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. यह लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं और इनका कला और संस्कृति में बहुत मन लगता है.

सोच समझ कर लेते हैं फैसला
जिनके नाम आर से शुरू होता है वे लोग कोई भी फैसला लेने से पहले काफी सोच-समझकर निर्णय लेते हैं. जब वे अपने पार्टनर को चुनते हैं तो भी काफी सोच समझकर अपना साथी बनाते हैं.  इसलिए उनके फैसले अधिकतर सही साबित होते हैं क्योंकि वे दिल से नहीं दिमाग से काम करते हैं. R नाम वाले लोग काफी क्रिएटिव होते हैं. हर परेशानी का सॉल्यूशन भी वे जल्दी ढूंढ लेते हैं.

लग्जरी लाइफ
R से नाम वाले लोगों को लग्जरी लाइफ जीने का शौक रहता है. वे अपनी लाइफ को हर पल लग्जरी बनाने की सोचते हैं और उसके लिए खूब मेहनत करते हैं. वहीं इनके स्वाभाव में कंजूसी भी छलकता है. हालांकि ये अपने ऊपर दिल खोलकर खर्च करते हैं, लेकिन दूसरे के केस में ये जल्दी पैसा नहीं निकालते हैं.

 गुस्सा बहुत आता है
R नाम वाले लोगों का गुस्सा खतरनाक होता है. ये एक बार किसी से नाराज हो जाए तो आसानी से मानते नहीं हैं. इन्हें गुस्सा भी जल्दी आता है. हालांकि इसके कारण इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.

कैसा होता है नेचर
R नाम वाले लोगों को मदद करना पसंद है. इसके साथ ही यह लोगों को प्रेरित भी करते हैं. अपने आसपास के लोगों की मदद के लिए ये कभी पीछे नहीं हटते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments