
[ad_1]
मुंबई: राहत फतेह अली खान (Rahet Fateh Ali Khan) जितने पाकिस्तान में मशहूर हैं, उतने ही भारत में भी पसंद किए जाते हैं. गीतकार, कव्वाल राहत अपने सूफी संगीत के लिए जाने जाते हैं. 9 दिसंबर 1974 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में पैदा हुए राहत के दादा फतेह अली खान (Fateh Ali Khan) बड़े कव्वाल थे. राहत ने मात्र 9 साल की उम्र में अपने दादा की पुण्यतिथि पर पहली बार परफॉर्मेंस देकर बता दिया था कि परिवार की संगीत विरासत को आगे ले जाने का दमखम इस बच्चे में हैं. पाकिस्तान के सबसे अधिक फीस लेने वाले गायक राहत ने बॉलीवुड में भी कई दिल छू लेने वाले गाने दिए हैं. चलिए सुनते हैं कुछ फिल्मी और कुछ नॉन-फिल्मी टॉप 5 गाने, जिन्हें जब सुनिए दिल में उतर जाती है.
1- ‘आफरीन-आफरीन’
दुनियाभर में संगीतप्रेमियों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले नुसरत फतेह अली खान के भतीजे राहत फतेह अली खान 7 साल की उम्र से संगीत में पारंगत हो चुके थे. चलिए सबसे पहले सुनिए राहत अली खान का गाना ‘आफरीन-आफरीन’. इस गाने में राहत का साथ मोमिना मुस्तेहसन ने दिया है. इसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है.
2. ‘जिया धड़क-धड़क’
अब सुनिए साल 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कलयुग’ का गाना ‘जिया धड़क-धड़क’. मजे की बात है कि ये फिल्म भी 9 दिसंबर 2005 में रिलीज हुई थी. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कुणाल खेमू, इमरान हाशमी, स्माइल सूरी और अमृता सिंह लीड रोल में थे.
3-‘सजदा’
अब सुनिए शाहरुख खान स्टारर ‘माई नेम इज खान’ का गाना ‘सजदा’. शाहरुख और काजोल पर फिल्माए गए इस गाने को जब सुनो दिल को सुकून मिलता है. इस गाने में राहत फतेह अली खान का साथ ऋचा शर्मा ने दिया है.
4-‘मैं जहां रहूं’
अब राहत फतेह अली खान की आवाज में गाना ‘मैं जहां रहूं’ सुनिए. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में इस गाने को कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था.
5-‘ओ रे पिया’
‘आजा नचले’ फिल्म का गाना ‘ओ रे पिया’ जब सुनिए तब मंत्रमुग्ध कर देता है. इस फिल्म को माधुरी दीक्षित के कमबैक के लिए जाना जाता है तो इसे राहत फतेह अली खान के इस गाने के लिए भी जाना जाता है.
राहत फतेह अली खान ने साल 2003 में पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पाप’ के गाने ‘लागी तुझ से मन की लगन’ से शुरू किया था. इस गाने के बाद राहत ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood Birthday, Singer
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 06:00 IST
[ad_2]
Source link