राहुल गांधी ने ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र के बेसिक स्ट्रक्चर पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनकी फोन में जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया था। उन्होंने कई दूसरे नेताओं के फोन में भी इस सॉफ्टवेयर के होने का दावा किया।