Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeBusinessRailway Knowledge: रिजर्वेशन काउंटर से लिया है टिकट तो रखें साथ, मोबाइल...

Railway Knowledge: रिजर्वेशन काउंटर से लिया है टिकट तो रखें साथ, मोबाइल स्क्रीनशॉट अमान्य


हाइलाइट्स

रेल में सफर करने के ल‍िए व‍िंडो से ट‍िकट खरीदा है, तो उसे साथ रखना जरूरी.
ऑनलाइन ट‍िकट बुक की है तो आप मैसेज को दिखाकर भी कर सकते हैं यात्रा.
ई-टिकट का भी प्रिंटआउट साथ रखना जरूरी नहीं.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे अब हाईटेक हो चुका है. रेलवे की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. टिकट बुकिंग से लेकर टिकट कैंसिलेशन तक सबकुछ ऑनलाइन किया जा सकता है. लेकिन, आज भी रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे गए टिकट को यात्रा के समय साथ रखना जरूरी है. यदि यात्री रेलवे टिकट की फोटो को मोबाइल में लेकर यात्रा करना चाहेगा तो ऐसा नहीं हो सकता.

काउंटर टिकट पास नहीं है, तो यात्री को कुछ शर्त पूरा करने पर यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. सबसे पहले तो उस शख्‍स को टीटीई के सामने साबित करना होगा कि वह वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट बना हुआ है. टीटीई के संतुष्‍ट होने पर उसे टिकट के दाम के साथ कुछ जुर्माना भी चुकाना होगा. इसलिए अगर आप रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेते हैं तो उसे हमेशा अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें- Train Ticket Refund : ट्रेन छूट जाने पर भी मिलता है रिफंड, जानिए कैसे

इसलिए जरूरी है टिकट को अपने साथ रखना
टिकट का फोटो या रेलवे का एसएमएस (Railway SMS) वैलिड नहीं हो सकता. इसका कारण यह है कि काउंटर पर बनवाए गए टिकट को रेलवे की किसी दूसरे काउंटर पर जाकर कैंसिल कराया जा सकता है. टिकट कराने के आधे घंटे तक टिकट कैंसिल (Ticket Cancellation) करवाकर रेलवे से पैसा वापस लिया जा सकता है. यदि टिकट के फोटो पर ट्रेवल की अनुमति दे दी जाएगी तो रेलवे को दो-तरफा घाटा होगा. एक तरफ तो रेलवे की सीट जाएगी और दूसरी तरफ टिकट कैंसिल होने से पैसा भी जाता रहेगा.

ये भी पढ़ें-  ट्रेन में एक यात्री कितना सामान ले जा सकता है अपने साथ? क्या कहते हैं नियम, जानिए

मैसेज से कब कर सकते हैं यात्रा?
आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC Website) या मोबाइल फोन के ऐप (IRCTC App) से टिकट बुक कराने पर टिकट को यात्रा के समय साथ रखना जरूरी नहीं होता. यात्री के मोबाइल फोन पर सीट और बर्थ नंबर के साथ टिकट कंफर्म होने वाले मैसेज को रेलवे वैध टिकट मानता है. यह मैसेज दिखाकर यात्री रेल में सफर कर सकता है.

क्‍या E-Ticket का प्रिंटआउट है जरूरी?
अगर आपके पास ई टिकट (Train e-ticket) है तो आप टीटीई को सिर्फ मैसेज दिखा देते हैं या टिकट का स्‍क्रीनशॉट दिखा देते हैं, तो भी आपका काम बन जाएगा. यानी ई-टिकट के मैसेज या स्‍क्रीनशॉट को रेलवे द्वारा वैध टिकट माना जाता है. शुरू में रेलवे ई-टिकट के प्रिंट आउट पर ही केवल यात्रा करने देता था. लेकिन, ममता बनर्जी जब रेल मंत्री बनी तो 2012 में ही ई-टिकट लेने वालों के लिए टिकट का प्रिंट आउट लेकर चलने की बाध्यता खत्म कर दी गई.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railway news, Irctc, Railway Knowledge, Train ticket



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments