Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsRailway Recruitment 2023: apply for RRC Gorakhpur Apprentice vacancy apprentice posts...

Railway Recruitment 2023: apply for RRC Gorakhpur Apprentice vacancy apprentice posts govt jobs – रेलवे भर्ती 2023: आरआरसी गोरखपुर ने निकाली 1100 से ज्यादा वैकेंसी, नहीं होगी कोई परीक्षा व इंटरव्यू, करियर न्यूज


ऐप पर पढ़ें

Railway Recruitment 2023: आरआरसी, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2023 है। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार rrcgorakhpur.net या apprentice.rrcner.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किस वर्कशॉप में कितने पद

मकैनिकल वर्कशॉप/ गोरखपुर – 411

सिग्नल वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट- 63

ब्रिज वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट- 35

मैकेनिकल वर्कशॉप/ इज्जतनगर – 151

डीजल शेड/ इज्जतनगर – 60

कैरिज एंड वेगन/ इज्जतनगर – 64

कैरिज एंड वेगन / लखनऊ जंक्शन – 155

डीजल शेड / गोंडो- 90

कैरिज एंड वेगन / वाराणसी

योग्यता : 

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो।  पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट।

आयु सीमा 

– न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन 

मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगी। दोंनों कक्षाओं को 50 – 50  फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।

आवेदन फीस – 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।

आवेदन व नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments