Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeNationalRailway TTE Salary: रेलवे में TTE को कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या...

Railway TTE Salary: रेलवे में TTE को कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें कैसे बनते हैं चीफ टिकट इंस्पेक्टर


Railway TTE Salary: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में TTE की नौकरी (Sarkari Naukri) सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक है. जो रेलवे की तैयारी कर रहे हैं, उनकी पहली पसंद TTE की नौकरी होती है. इन पदों पर नौकरी रेलवे भर्ती कंट्रोल बोर्ड (RRCB) के जरिए की जाती है. अगर आप भी Railway में TTE बनना चाह रहे हैं, तो सबसे पहले इसमें मिलने वाली सैलरी (Salary) से लेकर तमाम बातों की जानकारी होनी चाहिए. रेलवे TTE के पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वेतन पैकेज, भत्ते और अन्य लाभों के बारे में जानना चाहिए. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

Railway TTE Salary स्ट्रक्चर
उम्मीदवार रेलवे TTE पद की अपेक्षित सैलरी स्ट्रक्चर के लिए नीचे दी गई तालिका को देख सकते हैं.

भर्ती निकाय रेलवे भर्ती कंट्रोल बोर्ड (RRCB)
पद का नाम ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE)
वेतनमान रु. 5,200/- से रु. 20,200/- + ग्रेड पे रु. 1,900/- प्रशिक्षण अवधि के दौरान
शामिल होने के बाद + भत्ते रु. 36,000/- प्रति माह
नौकरी करने का स्थान ऑल इंडिया

Railway TET भत्ते और लाभ
रेलवे TTE के कर्मचारियों को उनके कार्यकाल के दौरान कई तरह के भत्ते और लाभ प्राप्त होंगे. Railway TET के कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ हैं:
महंगाई भत्ता
भविष्य निधि
चिकित्सा भत्ता
यात्रा भत्ता

Railway TET इन-हैंड सैलरी
उम्मीदवारों को रेलवे TTE के पदों के लिए वेतनमान 5,200/- से रु. 20,200/- रुपये + ग्रेड पे रु. 1,900/- प्रशिक्षण अवधि के दौरान और शामिल होने के बाद + भत्ते रु. 36,000/- प्रति माह सैलरी के तौर दिया जाता है. Railway TTE का वेतन समय-समय पर बढ़ता रहता है.

Railway TTE जॉब प्रोफाइल
रेलवे टीटीई जॉब प्रोफाइल के तहत एक उम्मीदवार द्वारा निभाई जाने वाली भूमिकाएं और जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
रेलवे कोच में अवैध प्रवेश को रोकना और वे प्लेटफॉर्म टिकट धारकों की जांच करना.
बकाया राशि जैसे आरक्षण किराया/अनुपूरक शुल्क जमा करना होगा और ईएफ़टी जारी करना होता है.
रेलवे TTE को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रेन चलने के दौरान कोचों के दरवाजे बंद रहें और यात्रियों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें खोलें.
TTE को नंबर, बैज, नेम प्लेट आदि के साथ साफ सुथरी वर्दी पहननी होती है.
रेलवे TTE को कोच में यात्रियों के टिकट की जांच करनी होती है और यात्रियों को उनके सीट पर बैठाने के लिए मार्गदर्शन भी करना होता है.

Railway TTE कैरियर ग्रोथ एंड प्रमोशन
चयनित उम्मीदवार जो Railway TTE के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें अच्छे वेतन पैकेज के साथ उचित नौकरी की सुरक्षा मिलती है. ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (TTE) को अनुभव के आधार पर प्रमोशन भी मिलता है.
ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (TTE)
ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर
चीफ टिकट इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें…
इसरो में साइंटिस्ट की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता
सरकारी टीचर की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12489 पदों पर होगी भर्तियां

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Railway



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments