Home National Rain Alert: पूर्वोत्तर में बारिश का कहर जारी, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बदरा, ऐसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

Rain Alert: पूर्वोत्तर में बारिश का कहर जारी, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बदरा, ऐसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

0
Rain Alert: पूर्वोत्तर में बारिश का कहर जारी, राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बदरा, ऐसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

[ad_1]

Rain Alert: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. जिसके चलते केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. असम, सिक्किम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आईएमडी की मानें तो यहां अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यहां भी आए दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भी दिल्ली में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इससे पहले रविवार शाम को भी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में भी मौसम बदलने वाला है.

पूर्वोत्तर को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत

मौसम विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में आने वाले पांच से सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगी. फिलहाल पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. असम में ब्रह्मपुत्र समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जबकि राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में 78 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदला हुआ है. रविवार शाम राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के कुछ इलाकों में अचानक से मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों तक दिल्ली के तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. वहीं सोमवार को भी यहां कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.

यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम के बारे में तो पूर्वी यूपी में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जबकि राजस्थान में सोमवार से मौसम करवट बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 2 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिससे 2-4 जून तक दोपहर के वक्त कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने  की संभावना है. वहीं अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases: कितना खतरनाक है 2025 में कोरोना का नया वैरिएंट? ये 5 स्टेप्स इससे बचाव में हो सकते है कारगर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को हराकर 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, अय्यर ने खेली धाकड़ कप्तानी पारी



[ad_2]

Source link