Home National Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के भाई को कब पता चला कि उसकी बहन कातिल है, गोविंद ने खुद किया खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के भाई को कब पता चला कि उसकी बहन कातिल है, गोविंद ने खुद किया खुलासा

0
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के भाई को कब पता चला कि उसकी बहन कातिल है, गोविंद ने खुद किया खुलासा

[ad_1]

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है. मीडिया में एक्टिव रहने वाले आरोपी सोनम के भाई गोविंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी बहन को कातिल करार देते हुए कहा है कि गाजीपुर में उससे मिलते ही उन्हें एहसास हो गया था कि राजा की हत्या उसी ने करवाई है. गोविंद वही हैं जो राजा और सोनम के लापता होने के बाद से ही लगातार इस मामले को मीडिया में उठा रहे थे और मेघालय तक जाकर सच की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

इस तरह हुआ यकीन

गोविंद ने कहा कि जैसे ही सोनम और राजा के गुमशुदा होने की खबर मिली, वे तुरंत मेघालय पहुंचे. जब उन्हें जानकारी मिली कि सोनम को गाजीपुर में हिरासत में लिया गया है, तो वे तुरंत वहां पहुंच गए. गाजीपुर में दो मिनट की बातचीत में ही उन्हें अंदेशा हो गया कि सोनम इस हत्या में शामिल है. उन्होंने सोनम को बताया कि राज कुशवाह और उसके तीन साथी गिरफ्तार हो चुके हैं, तब भी सोनम ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया, लेकिन गोविंद को यकीन हो गया कि हत्या में उसकी बहन का हाथ है.

रक्षाबंधन पर बांधते थे एक-दूसरे को राखी

 गोविंद इंदौर में बुधवार को राजा के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. राजा की मां से मिलते ही वे भावुक हो गए और दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़े. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को कभी यह अंदेशा नहीं था कि सोनम इस हद तक जा सकती है. उन्हें राज और सोनम के बीच प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी. उनके मुताबिक, राज और सोनम उनके सामने भाई-बहन जैसा रिश्ता निभाते थे और रक्षा बंधन पर एक-दूसरे को राखी भी बांधते थे.

सोनम से तोड़े रिश्ते-नाते

गोविंद ने साफ कहा कि उन्होंने सोनम से रिश्ता तोड़ लिया है और अब वे राजा रघुवंशी के परिवार के साथ मिलकर कोर्ट में मुकदमा लड़ेंगे. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि केस लड़ने वाले वकील का खर्च भी वही उठाएंगे. वे अब मेघालय सिर्फ ये कि अपनी बहन के खिलाफ गवाही देने और न्याय दिलाने के मकसद से ही जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: पुलिस की इस ट्रिक के कारण सोनम ने उगला सच, राज का नाम लेकर अधिकारियों ने चली चाल



[ad_2]

Source link