Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalRajasthan: जंगल में 1 महीने से पेड़ पर लटके हुए थे प्रेमी...

Rajasthan: जंगल में 1 महीने से पेड़ पर लटके हुए थे प्रेमी जोड़े के शव, पुलिस पहुंची तो मिले कंकाल


हाइलाइट्स

कोटा के कनवास थाना इलाके का है प्रेमी जोड़ा
9 मार्च को प्रेमी जोड़े की गुमशुदगी दर्ज की गई थी
दोनों शवों को जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नौंच खाया

कोटा. राजस्थान के कोटा  (Kota) से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़े (Lover Couple) के शव घने जंगल में एक पेड़ पर लटके मिले हैं. ये शव करीब एक महीने से लटके हुए बताए जा रहे हैं. शवों को जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नौंच डाल रखा था. लिहाजा वे बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुके थे. घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने क्षत विक्षत हो चुके शवों को वहां उतरवाया. बाद में उनके अवशेषों का पोस्टमार्टम करवाया. यह प्रेमी जोड़ा बीते 9 मार्च से गायब था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह ने बताया कि शव कनवास के मुकुंदरा के घने जंगल में पेड़ से लटके मिले हैं. मृतकों की शिनाख्त कोटा के किशोरपुरा निवासी बाबूलाल (30) और धापू बाई (21) के रूप में हुई है. दोनों ही शव बुरी तरह से क्षत विक्षित थे. दोनों शवों को जानवरों ने पूरी तरह से नौंच खाया था. यहां तक कि दोनों के शरीर के हिस्से वहां बिखरे पड़े थे. वहीं कुछ हिस्से जानवर खा चुके हैं.

गंदी फिल्में देख-देखकर युवक बना हैवान: फिर कर डाला दिल को दहला देने वाला कांड, हर कोई कांप उठा

आपके शहर से (कोटा)

मौके चप्पल, कपड़े और जेवरात मिले
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों 9 मार्च से घर से गायब बताए जा रहे हैं. इस संबंध में दोनों की कनवास थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस को मौके चप्पल, कपड़े और जेवरात मिले. उनसे ही मृतका की शिनाख्त हो सकी है. उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है.

पत्नी का बदला: धर्म भाई के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, CCTV ने खोले राज, पुलिस ने दबोचा

प्रेमी जोड़ा पहले से विवाहित था
पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि यह जंगल किशोर सागर बालाजी के पास सड़क से करीब ढाई किलोमीटर दूर है. वहां पर कोई आवाजाही भी नहीं है. वह पूरी तरह से सुनसान इलाका है. इस इलाके में जंगली सूअर, सियार और लकड़बग्घे सहित अन्य खूंखार जानवरों की मौजूदगी रहती है. प्रेमी जोड़ा पहले से विवाहित था. पुलिस दोनों के बारे में और छानबीन कर रही है.

Rajasthan: प्रेमिका ने की साथ रहने की जिद, प्रेमी ने गला घोंटकर मार डाला, घर आकर चैन से सो गया 

दोनों की बॉडी दो दिन पहले ही पुलिस को मिल गई थी
बताया जा रहा है कि दोनों की बॉडी दो दिन पहले ही पुलिस को मिल गई थी. लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया था. पुलिस ने दोनों के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर बुधवार को इसका खुलासा किया है. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड केस लग रहा है. दोनों वहां कब और कैसे पहुंचे इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Kota news, Love Story, Rajasthan news, Suicide



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments