ऐप पर पढ़ें
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result Date: राजस्थान टीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द घोषित किए जा सकते हैं। 28 अगस्त 2023 को राज्यभर के विभिन्न राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा हुए 8 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार प्री डीएलएड का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी हो जाएगा। उम्मीद है कि राजस्थान पंजीयक की वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ पर जल्द ही बीएसटीसी प्री डीएलएड 2023 परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को कॉलेज आवंटन किया जाएगा। इसके लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल भी रिजल्ट के बाद जारी किया जा सकता है।
राजस्थान प्री डीएलएड 2023 के जरिए राजस्थान के करीब 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा। राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2023 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 निर्देशों के अनुसार, डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा कुल 600 अंकों की थी। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित थे।