Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalRajasthan Budget 2024: 450 रुपये में सिलेंडर, किराए में छूट के साथ...

Rajasthan Budget 2024: 450 रुपये में सिलेंडर, किराए में छूट के साथ राजस्थान सरकार ने बजट में दिए ये तोहफे


नई दिल्ली:

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान सरकार ने आज विधानसभा में अपना अंतिरम बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा. जिसमें 450 रुपये में गैस सिलेंडर से लेकर रोडवेज की बसों में किराए में छूट तक का लोगों को तोहफा दिया गया. इसके साथ ही लड़कियों की सुरक्षा पर भी सरकार ने ध्यान दिया. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में विकास कार्यों की भी घोषणा की. बता दें कि करीब 22 साल बाद राजस्थान विधानसभा में ये नजारा देखने को मिला जब वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश किया हो. क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री ही राज्य का बजट पेश करते थे. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में इन बड़ी योजनाओं का ऐलान किया उनमें महिला और लड़कियों के उत्थान की घोषणाएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इन किसानों को 6 के स्थान पर मिलेंगे 8,000 रुपए, राज्य सरकार ने दिया होली गिफ्ट

राजस्थान सरकार ने राज्य की जनता को दिया ये तोहफा

बेटी के जन्म पर सरकार देगी एक लाख बॉन्ड

राजस्थान की नई सरकार का बजट लोकलुभावन रहा. सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को पहली से 8वीं क्लास तक के सभी छात्र-छात्राओं को और 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को हर साल 1000 रुपये देने का ऐलान किया. इसका लाभ राज्य के 70 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा. इसके साथ ही गरीब परिवार में बेटी के पैदा होने पर सरकार एक लाख रुपये का बॉन्ड देगी. इसके लिए राज्य सरकार ‘लाडो योजना’ की शुरुआत करेगी. जबकि लखपति दीदी योजना के तहत राज्य की महिला स्वयं सहायता समूह में 5 लाख परिवारों की आय एक लाख रुपये सालाना से अधिक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi On Budget Session: 56 सांसदों की विदाई पर जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपये

राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपये की मदद का भी ऐलान किया.  इसके साथ ही प्रदेश की गरीब महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देना का भी ऐलान किया. जिसका लाभ 73 लाख परिवारों को मिलेगा. इसके साथ ही राजस्थान लाडली सुरक्षा योजना को शुरू करने का भी ऐलान किया गया. इसके साथ ही हर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस स्कीम का भी ऐलान किया गया.

राजस्थान के बजट में वित्त मंत्री ने और क्या दिए तोहफे

राजस्थान के बजट में सरकार ने 25 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने का ऐलान किया. वहीं पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किरानों को एक साल में दिए जाने वाले 6000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 8000 रुपये करने का भी ऐलान किया. इसके लिए सरकार ने 1400 करोड़ रुपये सालाना का इंतजाम किया है. वहीं अगले साल 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देना का भी बजट में घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: RBL MPC Meeting 2024: आरबीआई पॉलिसी दरों में बदलाव नहीं, लगातार 7वीं बार रेपो रेट 6.50 प्रतिशत बरकरार

वहीं गेहूं की एमएसपी पर किसानों को अलग से 125 रुपये का बोनस और आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. बजट में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी ऐलान किया गया है. वहीं रोडवेज बसों में 60 से 80 वर्ग के नागरिकों को राज्य की रोडवेज बसों में मिलने वाली 30 फीसदी छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की गई.

जबकि महिला-बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में 150 रुपये की बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया गया है. वहीं चीनी और गुड़ मंड़ी में लगने वाले टैक्स को खत्म करने की घोषणा की गई है. लैंड टैक्स को भी खत्म किया जाएगा. राज्य के पांच लाख घरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. वहीं पांच लाख गोपालक परिवारों को ऋण दिया जाएगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments