Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalRajasthan CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह जयपुर...

Rajasthan CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह जयपुर में करेगें बैठक, सीएम के नाम का हो सकता ऐलान…


जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार आज खत्म हो सकता है. मंगलवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में शामिल होने भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जयपुर आएंगे. कयास लगाए जा रहे है कि आज बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद अब राजस्थान में भी जल्द ही कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है. बता दें, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जैसे चौंकाने वाले नए चेहरे देखने को मिले है. वहीं अब राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बाद बड़ा उलटफेर देखने मिल सकता है.

राजनीतिक गुरुओं की कही गई सभी भविष्यवाणी अब तक गलत साबित हुई है. अब यह देखने वाली बात होगी कि आज राजस्थान के जयपुर में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है. वहीं पार्टी के अंदर भी हलचल तेज है. सभी दावेदारों के समर्थक अपने नेता को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते है. दूसरी ओर पार्टी कार्यालय में भी गहमागहमी बढ़ी हुई है.

राजनाथ सिंह का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से रवाना होंगे. 11:45 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर, यहां से सीधे होटल ललित जाएंगे. इसके बाद दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित में मौजूद रहेगें. दोपहर 3:45 पर होटल ललित से रवाना होकर 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह यहां 4 बजे से 6:30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक करेंगे. शाम 6:30 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होकर शाम 7 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होगें.

सीएम के लि आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार
बता दें, राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों के नाम की चर्चा हैं. पार्टी के आलाकमान में इसे लेकर टेंशन बनी हुई है. वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही यहां भी बीजेपी जातीय समीकरण और पार्टी के मूल वोट बैंक के समीकरण को ध्यान में रखकर सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है. साथ ही अब बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी ऐसे चेहरे की तलाश होगी, जो चुनाव के लिए सामजंस्य के साथ पार्टी को और मजबूत बनाने का काम करें.

Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments