Rajasthan New CM: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. जयपुर में आज हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम ने नाम पर फाइनल मुहर लग गई है
Rajasthan New CM (Photo Credit: News Nation)
New Delhi:
Rajasthan New CM: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. जयपुर में आज हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम ने नाम पर फाइनल मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी बीजेपी ने सीएम पद के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी है. भजन लाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Mohan Yadav Net Worth: कितने धनवान हैं MP के नए CM मोहन यादव? प्रोपर्टी जानकर रह जाएंगे हैरान
#WATCH भाजपा नेता भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। #RajasthanCM pic.twitter.com/i6MrszWILy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023
मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं भजन लाल
भजन लाल शर्मा मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. वह संगठन में लंबे समय से काम कर रहे हैं. भजन लाल शर्मा इससे पहले बीजेपी प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते आ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि भजन लाल पहली बार विधायक बने हैं. वह जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव जीते हैं. यहां बीजेपी ने सीटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था. भजन लाल शर्मा ने सांगानेर से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी.
यह खबर भी पढ़ें- Odisha News: पत्नी के कटे हुए सिर के साथ थाने पहुंचा पति, कही ऐसी बात कि हैरान रह गई पुलिस
राजस्थान बीजेपी के चार बार रहे महामंत्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भजन लाल शर्मा चार बार प्रदेश के महामंत्री रहे हैं. इससे पहले वह राष्ट्रीय स्वंय सेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के चलते ही पार्टी ने उनको राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया है. बीजेपी आलाकमान ने राजस्थान में मुख्यमंत्री ने नाम पर आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों, राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को आज यानी मंगलवार को जयपुर भेजा था.
First Published : 12 Dec 2023, 04:19:11 PM