ऐप पर पढ़ें
Rajasthan Police Constable Admit Card download: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा (PET/PST) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके जरिए कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती होगी। पहले शारीरिक दक्षता/मापतौल (पीईटी/पीएसटी) परीक्षा का आयोजन 26 से 31 अक्टूबर तक होना था।
आपको बता दें कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें फिजिकल पास कर चुके 15 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
फिजिकल के नियम
पुरुष उम्मीदवार के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना कम से कम बिना फुलाए – 81 सेमी. फुलाकर 86 सेमी
महिला उम्मीदवार के लिए
लंबाई 152 सेमी
वजन कम से कम 47.5 किग्रा
दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।
Rajasthan Police Constable Admit Card download: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
– राजस्थान पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– एडमिट कार्ड जारी होने के बाद होम पेज पर दिख रहे Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
– भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की कॉपी भी डाउनलोड करके रख लें।