ऐप पर पढ़ें
BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2023: राजस्थान पंजीयक कार्यालय की ओर से राज्य स्तरीय डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 ( Rajasthan Pre-DElEd Exam 2023) के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। हालांकि प्री डीएलएड परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अभी रिजल्ट की डेट और टाइम पर अपडेट जारी होने का इंतजार है। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यर्थी अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह अपने एडमिट कार्ड की कॉपी रेडी रखें। क्योंकि इसी के जरिए अभ्यर्थी अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को दोपहर बाद दो बजे किया गया था। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। प्री डीएलएड परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा कुल 600 अंकों की है।
राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे ऐसे कर सकेंगे चेक:
अभ्यर्थी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद इन आसान स्टेप्स में चेक सकेंगे-
- रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- अब रिजल्ट का लिंक देखिए और अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
- सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करके इस का प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं।