Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsRajasthan PTET 2023 : राजस्थान पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें...

Rajasthan PTET 2023 : राजस्थान पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें BEd एडमिशन प्रक्रिया


ऐप पर पढ़ें

Rajasthan PTET 2023 : राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2023 थी। इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा को दिया गया है। जबकि पिछले साल  पीटीईटी की जिम्मेदारी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर को सौंपी गई थी। इससे पहले के तीन साल से पीटीईटी की जिम्मेदारी बीकानेर के डूंगर कॉलेज के पास थी। पीटीईटी के जरिए ही राजस्थान के बीएड कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन मिलता है। इच्छुक उम्मीदवार ptetggtu.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

पीटीईटी परीक्षा तिथियां

जीजीटूयू बांसवाड़ा की ओर से पीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड दोनों तरह की पीटीईटी का आयोजन 21 मई को ही होगा।

योग्यता

ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2023 एडमिशन टेस्‍ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जानें पिछले साल कितने आए थे आवेदन

– वर्ष 2022 में  5,42,833 अभ्यर्थियों ने आवेदन  किया  थी। दो वर्षीय कोर्स के लिए 379521 और चार वर्षीय कोर्स के लिए 164816 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 

पीटीईटी का रिजल्ट आने के बाद मेरिट अनुसार काउंसलिंग के जरिए बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments