ऐप पर पढ़ें
Ayodhya Ram mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य और दिव्य राममंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इस मौके पर पूरी दुनिया ने जश्न मनाया। अयोध्या में देश के कोने-कोने से रामभक्त पहुंचे। 500 सालों के इंतजार के बाद रामलला प्राण प्रतिष्ठा की ये शुभ घड़ी अयोध्यावासियों के लिए भी किसी बहुत बड़े सपने के पूरा होने जैसी रही। रामलला के आगमन के लिए सज-धज कर तैयार हुई अयोध्या के अद्भुत, अलौकिक स्वरूप को देखकर दुनिया मंत्रमुग्ध होती रही तो अयोध्यावासी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से भाव विभोर होते रहे। ऐसी ही एक बुजुर्ग अयोध्यावासी मायादेवी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख भाव विह्वल होकर रोने लगी। वह फिर अचानक ही पीएम मोदी को आशीर्वाद देने लगीं। उन्होंने कहा, ‘मैं झोपड़ी में रहती हूं। जब तक सरयू में जल रहे तब तक मोदी प्रधानमंत्री बने रहें।’
अयोध्या में पिछले कई दिनों से राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को अयोध्या वासियों ने पूरी रात जागकर सोमवार की सुबह का इंतजार किया। इस मौके पर अयोध्या को तरह-तरह के फूलों से सजाया गया था। अयोध्यावासी अपने आराध्य के स्वागत में जुटे रहे। अयोध्या में लैंपपोस्ट से लेकर दीवारों तक हर तरफ रामलला प्राण प्रतिष्ठा की सजावट नज़र आई। जगह-जगह भव्य राममंदिर की तस्वीरों वाले होर्डिंग-बैनर छाये रहे। इन होर्डिग्स पर लिखा है- अयोध्या नगरी में आपका स्वागत है। भव्य राममंदिर की तस्वीर अयोध्या वासियों के विजिटिंग कार्ड, पोस्टर, कैलेंडर, साइन बोर्ड हर जगह दिख रही है।
देश भर से रामलला के दर्शन को आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए तैयार अयोध्यावासी अपने शहर के बदलते स्वरूप और विश्व मानचित्र पर बढ़ी अहमियत को लेकर उत्साहित हैं। भविष्य की स्वर्णिम अयोध्या का आत्मविश्वास उनके चेहरों पर झलकता है। उन्हें भक्ति के सागर में गोते लगाने के अवसर के साथ ही अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुनहरे भविष्य का रास्ता बनता भी दिख रहा है। ऐसे में जब सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण आया तो अयोध्यावासियों की खुशी और उल्लास देखते ही बनता था। उन्हीं में से एक बुजुर्ग मायादेवी इस तरह भाव विह्वल हुईं कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए तब तक शासन में बने रहने की प्रार्थना करने लगीं जब कि सरयू नदी में जल है।