विजय राठौड़
ग्वालियर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा पवित्र रामचरितमानस को लेकर दिये विवादित बयान का हिंदू महासभा ने विरोध जताया है. संगठन के सदस्यों ने इस संबंध में खून से पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है. हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन और संभागीय अध्यक्ष अर्चना चौहान ने अपने खून से पत्र लिखकर सीएम योगी से स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की है.
ग्वालियर स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय में सभी सदस्यों के द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ा विरोध प्रकट किया गया. हिंदू महासभा का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य विधर्मी है जिसने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का मजाक उड़ाया है. उन्होंने देशवासियों की भावना को ठेस पहुंचाई है. इसलिए ऐसे विधर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि इतना सबकुछ होने के बाद भी अभी तक ऐसे विधर्मी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
आपके शहर से (ग्वालियर)
गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़कों पर उतरेगी हिंदू महासभा
हिंदू महासभा का कहना है कि यदि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा. रामबाबू सेन ने कहा कि इस कृत्य के लिए महासभा के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन दिया जाएगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गये बयान और उनके द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने न सिर्फ रामचरितमानस अपमान किया है. बल्कि देशवासियों के साथ गहरा आघात भी किया है.
बता दें कि हिंदू महासभा वही पार्टी है जो महात्मा गांधी के हत्यारे कहे जाने वाले नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानती है और उनका मंदिर बनवाने के लिए निरंतर मांग कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Adityanath, Gwalior news, Mp news, Swami prasad maurya
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 20:34 IST