
[ad_1]
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. मौसम के साथ ग्रह गोचर में भी बदलाव जारी है. ऐसे में राशि के घर परिवर्तन करने से आपके जीवन पर भी असर पड़ता है. पूर्णिया के पंडित व ज्योतिष दयानाथ मिश्र कहते हैं कि अभी कुछ ही दिन पहले ग्रह गोचर के बदलने से राशिफल में बदलाव हुआ है. जिससे कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को नुकसान भी होगा, लेकिन ऐसे में कुछ आसान उपाय अपनाकर इन राशि के जातक परेशानी से बच सकते हैं.
इस राशि के जातकों को मिलेगा ज्यादा लाभ
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि ग्रह गोचर के बदलने से कई राशियों को नुकसान होगा, लेकिन शनि कुंभ पर बैठा हुआ है. जिससे उनकी कृपा इन राशि के जातकों को विशेष लाभ देगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा लाभ वृष राशि, मिथुन राशि और धनु राशि के जातकों को होगा. यह समय इन राशि के लिए सबसे उत्तम रहेगा.
इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी
पंडित जी ने कहा कि अभी-अभी शुक्र अपना स्थान छोड़कर कन्या राशि पर गया है. क्योंकि शुक्र नीचे के भाव में बैठा हुआ है, जिससे कन्या राशि वाले जातकों की परेशानी बढ़ेगी. मेष राशि वाले जातकों को अधिक परेशानी का सामना करना होगा, क्योंकि इस पर राहु बैठा हुआ है. राहु के साथ गुरु बैठकर चांडाल योग बना रहा है. जिससे मेष राशि के जातकों को भी ज्यादा परेशानी होगा. परंतु मकर राशि मीन राशि, मीन राशि और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. जिस कारण उनकी परेशानी बनी रहेगी. अन्य राशियों के लिए स्तिथि सामान्य रहेगा.
इतने दिन रहते हैं राशि पर ग्रह
पंडित जी कहते हैं कि हालांकि इसका प्रभाव पिछले 4 दिनों से जारी है. उन्होंने कहा कि मंगल एक राशि पर 45 दिन रहता है. शुक्र एक राशि पर 36 दिन रहता है .बुध एक राशि पर दिन 27 दिन रहता है. सूर्य एक राशि पर एक महीना रहता है. उन्होंने कहा इस महीने सूर्य का राशि परिवर्तन आगामी 17 अगस्त को होगा. सूर्य अपने दोस्त सिंह राशि पर चला जाएगा. जिससे आने वाले 17 अगस्त के बाद सिंह राशि वालों का समय बहुत अच्छा रहेगा. उनकी किस्मत चमक सकती है. उन्नति होगी, प्रगति होगी और अधिक धन लाभ होगा.
इन उपायों को करने से दूर होगी परेशानी
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि ग्रह गोचर परिवर्तन होने से कुछ राशियों की परेशानी बढ़ेगी. ऐसे में जातकों को परेशानी को दूर करने के लिए नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए. सूर्य को प्रणाम करना चाहिए और भगवान सूर्य को मीठा जल अर्पित करना चाहिए, जिससे उनकी परेशानी दूर हो सकती है.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, Purnia news, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 11:41 IST
[ad_2]
Source link