परमजीत कुमार/देवघर. 31 मई को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है. इससे चार राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी. यह बात बैद्यनाथधाम के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने कही. उन्होंने बताया कि कुंडली में शुक्र की स्थिति अगर शुभ हो तो वह जीवन में अच्छा परिणाम देता है. शुक्र को धन, सम्पदा, वैभव का गुरु माना जाता है. इसलिए जिस राशि में शुक्र शुभ होता है उस राशि वालों की किस्मत चमकती है. वहीं इस बार जब शुक्र कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है तो चार राशि मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन की किस्मत 3 जुलाई तक बेहद शुभ रहने वाली है.
पंडित नन्द किशोर मुदगल बताते हैं कि हिंदू पंचांग के मुताबिक शुक्र देव का कर्क राशि में गोचर 31 मई 2023 की अहले सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर होगा. शुक्र देव बुध की राशि मिथुन से निकलकर चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और यहां पर 3 जुलाई 2023 तक विराजमान रहेंगे. शुक्र जिस राशि के जातकों के लिए शुभ रहता है, उस राशि वालों के धन, सम्पदा, वैभव, मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. इसके साथ ही वाहन एवं नए जमीन या मकान खरीदने के योग बनते हैं.
इनकी चमकेगी किस्मत
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए इस समय परिवार में शांति का वातवरण बनेगा. परिवार की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक सदस्यों का समर्थन रहेगा. हर काम में उन्नति होगी. आपके रिश्तों में अधिक पोषण और भावनात्मक स्वर ला सकता है. इसलिए आप प्रियजनों के साथ एक मजबूत बंधन महसूस कर सकते हैं. आर्थिक लाभ भी पहुंचेगा.
कर्क
कर्क राशि वाले जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा. कर्क राशि के लोगों को शुक्र-मंगल की यह युति धन लाभ कराएगी. इनके शत्रु परास्त होंगे. वहीं कर्क राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा. कार्यों में सफलता के योग बनेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सफलता मिलेगी. कर्क राशि के जातकों के लिए वाहन खरीदने का उत्तम समय माना जा रहा है.
वृश्चिक
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर करना अत्यंत लाभकारी माना जा रहा है. वृश्चिक राशि वाले के जातकों के लिए माता का स्वास्थ्य अच्छा रहनेवाला है. इसके साथ धन लाभ का योग भी बन रहा है. वहीं वृश्चिक राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. परिवार से मेल-मिलाप बढे़गा. जिससे रिश्ते मजबूत होंगे.
मीन
इस राशि के जातकों के लिए यह समय सकारात्मक रहनेवाला है. जातकों के भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे. आपका पारिवारिक माहौल खुशनुमा होगा. व्यापार मे आर्थिक लाभ भी पहुंचेगा.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Dharma Aastha, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 07:19 IST