Home Life Style Raw Milk Facial: करवाचौथ से पहले करें कच्चे दूध से फेशियल, स्किन पर आएगा गजब का निखार

Raw Milk Facial: करवाचौथ से पहले करें कच्चे दूध से फेशियल, स्किन पर आएगा गजब का निखार

0
Raw Milk Facial: करवाचौथ से पहले करें कच्चे दूध से फेशियल, स्किन पर आएगा गजब का निखार

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

करवाचौथ आने वाला है, ऐसे में पार्लर पर महिलाओं की लंबी लाइन लगी है। इस खास त्योहार पर आप चेहरे पर निखार चाहते हैं तो घर में ही फेशियल कर सकते हैं। कच्चा दूध त्वचा और बाल दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आप इससे फेशियल कर सकते हैं। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आइए जानते हैं कैसे करें कच्चे दूध से फेशियल।

कच्चे दूध से फेशियल कैसे करें

स्टेप 1- इससे फेशियल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें। इसके लिए चेहरे को पहले साफ करें और फिर एक बाउल में 1 से डेढ़ चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 2 चुटकी हल्दी मिक्स करें। अच्छे से मिलाएं और फिर कॉटन पैड को इसमें डिप करें और फिर चेहरे को साफ करें। इसको थोड़ा चेहरे पर लगा रहने दें और फिर रगड़ें। बाद में इसे पानी से साफ करें। 

स्टेप 2- चेहरे को  क्लीन करने के बाद, स्क्रब करें। इसके लिए दो चम्मच कच्चा दूध, आधा चम्मच कॉर्न फ्लोर और एक चम्मच चावल का आटा मिक्स करें। फिर पेस्ट अगर ज्यादा गाढ़ा है तो उसे गीला करने के लिए गुलाब जल मिक्स कर दें। इस मिक्स से चेहरे को स्क्रब करें। कुछ देर के लिए सर्कुलर मोशन में रब करें और फिर गीले तौलिये की मदद से क्लीन करें।

 

स्टेप 3- तीसरे स्टेप के लिए एक चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर दें। फिर एक कॉटन पैड लें और उसे बाउल में ही डिप कर दें। अब इससे सर्कुलर मोशन में अपने फेस की मसाज करें। फिर गीले तौलिये से अपना चेहरा पोंछें।

स्टेप 4-फेस पैक बनाने के लिए कच्चे दूध में केला मिलाएं। फिर फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें। चेहरे को साफ करने के बाद फेस सीरम लगाएं।

करवाचौथ पर चेहरे का नूर बढ़ाने के लिए लगाएं अनन्या पांडे वाले फेस पैक, इंस्टेंट मिलेगा रिजल्ट

[ad_2]

Source link