हाइलाइट्स
भारतीय रिजर्व बैंक ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग के घंटे को वापस पटरी पर लौटाना शुरू किया.
18 अप्रैल 2022 को रेगुलेटेड मार्केट ओपनिंग टाइम को 9 बजे सुबह कर दिया गया था.
अब अन्य मार्केट्स के समय को फिर कोरोना से पूर्व स्तर पर किया गया है.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को बाजार के कारोबारी घंटों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. अब बाजार में कोरोना से पहले की तरह ही कारोबार होगा. आरबीआई का यह फैसला अगले हफ्ते सोमवार 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा. इस फैसले के बाद कॉल/नोटिस/टर्म मनी, कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो और रूपी इंटेरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में डेढ़ घंटे ज्यादा कारोबार होगा.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले कोरोना महामारी के दौरान 7 अप्रैल 2020 को ट्रेडिंग के समय में कटौती की थी. यह फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि कोरोना के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर खतरे उत्पन्न हो गए थे. अब स्थिति सामान्य हो चुकी है तो भारतीय रिजर्व बैंक ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग के घंटे को वापस पटरी पर लौटाना शुरू किया. इस साल 18 अप्रैल 2022 को रेगुलेटेड मार्केट ऑवर्स के लिए ओपनिंग टाइम को 9 बजे सुबह से कर दिया गया. अब इसे पूरी तरह से कोविड के पहले की टाइमिंग के अनुरुप करने का ऐलान किया गया है जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – RBI ने की घोषणा, इस सरकारी बॉन्ड में निवेश करने पर मिलेगा 7.69 फीसदी ब्याज
यह होगा नया टाइम टेबल
वर्तमान में कॉल/नोटिस/टर्म मनी मार्केट में सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक काम होता है. 12 दिसंबर के बाद समय बदलकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हो जाएगा. गर्वनमेंट सिक्योरिटी में रेपो मार्केट में अब 9 बजे से 2:30 बजे तक काम होता है. अगले सप्ताह सोमवार से भी 9 बजे से ढाई बजे तक ही काम होगा. कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स मार्केट में कारोबार अभी सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक होता है. इसकी टाइमिंग सोमवार से सुबह नौ बजे से पांच बजे तक हो जाएगी.
कॉर्पोरेट बॉड्स रेपो का समय भी सुबह 9 से शाम 3:30 बजे से बदलकर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हो जाएगा. रुपी इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स पर अभी सुबह 3 बजे से शाम 3:30 बजे तक कारोबार हो रहा है. 12 दिसंबर से नौ बजे से पांच बजे तक काम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, RBI, Rbi policy
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 21:06 IST